Times Now और ABP News C-Voter Survey के सर्वे में BJP को बढ़त, किसकी बनेगी सरकार?

Updated : Jan 11, 2022 22:32
|
Editorji News Desk

Opinion Poll: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ABP News C-Voter Survey और टाइम्स नाउ के ओपिनियन पोल की मानें तो बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. इस पोल के मुताबिक बीजेपी उत्तर प्रदेश में वापसी कर सकती है. समाजवादी पार्टी साल 2017 के चुनाव के मुकाबले इस अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

टाइम्स नाउ की ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में BJP को 227 से 254 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. हालांकि यह आंकड़ा पिछले बार से बेहद कम दिखाया गया है. समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में बहुत बढ़त बताया जा रहा है. टाइम्स नाउ की ओपिनियन पोल में अखिलेश यादव को 136 से लेकर 151 सीटें दी गई हैं. इसबार के चुनाव में मायावती खामोश दिख रही हैं. अबतक उन्होंने कोई पत्ते नहीं खोले हैं. उन्हें इसबार के चुनाव में सिर्फ 8 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, प्रियंका गांधी की मेहनत के बावजूद कांग्रेस के हाथ महज 6-11 सीटें आने की संभावना जताई गई है.

वहीं ABP News C-Voter Survey के ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एकबार फिर कमल खिल सकता है. यहां भारतीय जनता पार्टी को फिर से बढ़त मिलते दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश में BJP को 223 से 235 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को पिछले बार के मुकाबले ज्यादा फायदा होता दिख रहा है. सपा को 145 से 157 सीटें मिल सकती हैं. वहीं BSP को सिर्फ 8 से 16 सीटें दिखाई जा रही हैं. कांग्रेस के हाथ में 0-3 सीटें ही आने की संभावना जताई गई है। अन्य के खाते में 4-8 सीटें जा सकती हैं.

OPINION POLLABPCongressTimes NowBSPC-VoterSamajwadi PartyBJPUP Assembly Election

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा