UP assembly election: बिहार की तरह उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी भोजपुरी गायक नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) मशहूर हो गई हैं. नेहा सिंह राठौर का नया गाना UP में का बा पार्ट-3 आ गया है. इसका इंतजार उनके फॉलोअर्स बेसब्री से कर रहे थे. उन्होंने इस गाने में अखलाक की लिंचिंग पर बात की है, गायों के हालात पर बात की है. वहीं नेहा सिंह राठौर ने इस गाने में बेरोजगारी पर भी सवाल उठाए हैं.
शुरुआत नेहा सिंह ने गौशाला से की है. इसमें महंगाई की भी चर्चा है. थूक से सतुआ सानना, मुहावरे का इस्तेमाल किया गया है. वहीं हाल में जो पेपर लीक हुआ था. उस पर भी नेहा सिंह राठौर ने सवाल उठाए हैं. भर्ती न निकालने पर भी तंज कसा है.
बता दें नेहा सिंह ने इससे पहले भी 2 गानों के जरिए योगी सरकार पर निशाना साधा था. दोनों ही गीत पॉलिटिकल सटायर हैं और इन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को केन्द्र में रखकर गाया गया है.