समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 3 जनवरी को अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि सीएम को पता नहीं और उनका चीफ सेक्रेटरी बदल गया है. क्या वह सोए हुए थे, उन्होंने कहा कि 2 दिन बाद जिस अधिकारी को रिटायर होना था उसका कार्यकाल भी बढ़ा दिया गया.
अखिलेश सीएम को सीधे निशाने लेते हुए कहा, ''अगर बेटा परीक्षा में न पास हो पा रहा हो तो कई बार मां-बाप और चाचा भी जाते हैं थोड़ी नकल कराने के लिए, हमारे बाबा मुख्यमंत्री फेल हो चुके हैं, अब उनको कोई पास नहीं करा सकता. जब जो पास कराने आ भी रहे हैं, वो भी नहीं करा पाएंगे.''
ये भी पढ़ें- नेताजी कहिन: CM केजरीवाल ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- हम स्कूल बनवाना जानते हैं और वो श्मशान