प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कासगंज के पटियाली में चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सोरों को तीर्थ स्थल बनाने का कार्य किया है. उसका समग्र विकास होगा जैसे अन्य तीर्थो का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार कब्रिस्तान की दीवार बना रही थी, लेकिन भाजपा विकास कर रही है. उन्होंने कहा, डबल इंजन की सरकार के हाथ विकास की छड़ी है. दूसरे हाथ में बुलडोजर का लीवर भी. एक तरफ विकास होगा, दूसरी तरफ पर माफिया और अपराधियों के सीने पर बुलडोजर चलेगा.