UP ELECTION 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर तंज कसते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि चुनाव के समय बुलडोजर को मरम्मत के लिए भेजा गया है इसका इस्तेमाल 10 मार्च के बाद अपराधी और गुंडा तत्वों को सबक सिखाने के लिए किया जाएगा. योगी ने कहा कि पहले बड़े माफिया और गुंडे सत्ता का संचालन करते थे. आज वे सभी जेल के अंदर हैं. जान की भीख मांग रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता मुझसे पूछ रहे थे कि चुनाव के दौरान तो बुलडोजर नहीं चलेगा. मैंने कहा कि कभी कभी बुलडोजर को आराम भी चाहिए.