UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चार चरण के मतदान के बाद अब पांचवें चरण की जंग जारी है. इस बीच शिवसेना (Shivsena) नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने यूपी में रैली की. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लगा था कि उत्तर प्रदेश में विकास होने वाला है. यह कैसा बहुमत, जैसे कोई राजा को बहुमत दे, वैसा बहुमत बीजेपी को उत्तर प्रदेश में मिला, लेकिन जो भी सपने दिखाए गए वह सपने, सपने ही रह गए सपनों का जुमला बन गया. सपने खरे नहीं उतरे.
ये भी पढें: Ukraine Crisis Live: राजधानी कीव के पास यूक्रेन का सैन्य विमान क्रैश, 14 लोग थे सवार
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने आगे दावा करते हुए कहा कि चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ पूर्व मुख्यमंत्री होंगे. उत्तर प्रदेश में अन्याय बढ़ रहा है. वहीं इस दौरान आदित्य ठाकरे ने नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर कहा कि केंद्र सरकार चुनावों के दौरान राजनीतिक साजिश रच रही है. एमवीए की सभी पार्टियां एक साथ हैं और लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं. बता दें कि कभी बीजेपी की मजबूत सहयोगी रही शिवसेना अब महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के सहयोग से सरकार चला रही है. वहीं यूपी में भी शिवसेना प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के खिलाफ चुनाव मैदान में है.