यूपी विधानसभा चुनाव से पहले रैलियों और आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को AIMIM चीफ ओवैसी (Owaisi) ने शहरों के नाम बदलने को लेकर CM योगी पर हमला बोला. उन्होंने अगस्त-सितंबर के दौरान फिरोजाबाद (Firozabad) में वायरल बुखार (Fever) से हुई बच्चों की मौत के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान 45 से 200 बच्चों की मौत हो गई पर इस बाबत जब आप बाबा यानी सीएम योगी से पूछेंगे तो वो कहेंगे जिले का नाम फिरोजाबाद है इसलिए बुखार आ गया. बाबा के दिमाग में नाम हटाने का बुखार है, लेकिन ये उनके दिमाग में नहीं आता कि बच्चे क्यों मर रहे हैं? बच्चे इसलिए मर रहे हैं क्योंकि यहां हेल्थ सेवा बदतर है. लेकिन बाब कहेंगे कि नाम बदल दो बुखार नहीं आएगा, पर नाम बदलने से कुछ नहीं होगा काम करने से होगा.