चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में बीजेपी (BJP) को पटखनी दी जा सकती है. NDTV को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इसके लिए वे एक ऐसा विपक्ष तैयार करना चाहते हैं जो BJP के हिंदुत्व और राष्ट्रवाद (Nationalism) की काट निकाल सके. हालांकि, उन्होंने माना कि मौजूदा हालात में BJP को हरा पाना विपक्ष के लिए संभव नहीं है.
UP Election 2022: नई लिस्ट में 80 विधायकों का टिकट काट सकती है BJP, रिपोर्ट्स में दावा
पीके ने बताया कि BJP के विजयी रथ को रोकने के लिए पार्टियों को कम से कम 5 से 10 साल की रणनीति तैयार करनी होगी. वहीं, कांग्रेस से हाथ न मिलाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि मैं कांग्रेस (Congress) में जाना चाह रहा था, लेकिन मेरी और उनकी सोच नहीं मिल पाई. हालांकि, पीके ने माना कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस में बड़े बदलाव जरूरी है.