PM Modi on Ukraine: यूपी के बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia-Ukraine Conflict) की ओर भी इशारा किया. उन्होंने सभा में मौजूद जनता से कहा कि आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है. ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना, भारत और पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है. आज आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा.
PM मोदी ने आगे कहा, स्कूल में कोई यदि ढीला ढाला मास्टर हो तो बच्चों को पसंद आता है क्या? इसलिए हर कोई चाहता है कि टीचर मजबूत होना चाहिए. तो इसी तरह इतने बड़े देश और राज्य की जिम्मेदारी भी मजबूत कंधों पर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट, देश को मजबूती देगा.
ये भी पढ़ें| Russia-Ukraine crisis: UNSC बैठक में रूस के फैसले की निंदा, भारत ने की शांति और संयम की अपील