पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने साल के पहले 'मन की बात'(Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए रविवार को देश को संबोधित किया. उनके संबोधन में चुनावी राज्यों की झलक दिखाई दी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जाट राजा महेंद्र प्रताप (Jat Raja Mahendra Pratap Singh) का जिक्र किया.
उन्होंने जाट राजा महेंद्र सिंह की तारीफ करते हुए कहा,"राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी ने एक टेक्निकल स्कूल की स्थापना के लिए अपना घर ही सौंप दिया था. उन्होंने अलीगढ़ और मथुरा में शिक्षा केंद्रों के निर्माण के लिए खूब आर्थिक मदद की. कुछ समय पहले मुझे अलीगढ़ में उनके नाम पर एक स्कूल की आधारशिला रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ."
यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिमी यूपी की सभी सीटों पर चुनाव होना है. ये इलाका जाट बाहुल्य है. पिछले साल 14 सिंतबर को पीएम मोदी ने अलीगढ़ में जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया था. राजा महेंद्र प्रताप ने 1915 में अफगानिस्तान (Afghanistan) में भारत की अंतरिम सरकार बनाई थी.
ये भी पढ़ें-Mahatma Gandhi death anniversary: पीएम मोदी ने राजघाट पर बापू को दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो
राजा महेंद्र प्रताप जिन्ना के घोर विरोधी माने जाते थे. वो जिन्ना को बिल्कुल भी पंसद नहीं करते थे. साल 1930 में महात्मा गांधी को पत्र लिख राजा महेंद्र प्रताप ने कहा था कि "जिन्ना जहरीला सांप हैं. इसे गले मत लगाइए."
पीएम मोदी ने उत्तराखंड और मणिपुर का भी जिक्र किया, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पीएम मोदी ने उत्तराखंड की बसंती देवी को याद करते हुए कहा कि बसंती देवी ने अपना पूरा जीवन संघर्षों के बीच जीया. बसंती देवी को इस साल सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया है.
पीएम मोदी ने इसी तरह मणिपुर की 77 साल की लौरेम्बम बीनो देवी को याद किया. वो दशकों से मणिपुर की Liba textile art का संरक्षण कर रही हैं। उन्हें भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.