उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कई समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं को अब पुलिस केस का सामना करना पड़ रहा है. इन कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि ये काउंटिंग के एक दिन पहले अनाधिकृत तरीके से सरकारी अफसरों के वाहनों की जांच कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक इन सरकारी अधिकारियों के स्टाफ की शिकायत पर सात केस दर्ज किए हैं. इन कार्यकर्ताओं पर सरकारी अधिकारी के काम में बाधा डालने की धारा भी शामिल है.
बता दें, 10 मार्च को हुई वोटों की गिनती के एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, प्रदेश के सभी 75 जिलों के काउंटिंग सेंटर्स पर एकत्रित हुए थे. कई स्थानों से ऐसे वीडियो भी सामने आए थे जिनमें काउंटिंग सेंटर्स से प्रवेश से पहले इन कार्यकर्ताओं को सरकार वाहनों की जांच करते देखा गया था. इस संबंध में पूर्वी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 100 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ सात अलग अलग केस दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढें: The Kashmir Files देखेंगे भी और सरकार से सवाल भी पूछेंगे... CM बघेल का निशाना
उधर, पश्चिमी यूपी के हापुड में पुलिस ने छह नामजद (जिनके नाम का उल्लेख है) और 30 अज्ञात समाजवादी कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया है, इन पर काउंटिंग के एक दिन पहले सरकारी अधिकारियों के साथ मारपीट करने और इन्हें जिले के काउंटिंग सेंटर में प्रवेश से रोकने का आरोप है.
इसी तरह मध्य यूपी के हरदोई में पुलिस ने इसी तरह के कारणों से 11 मार्च को 100 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज यिा था. मामले में नामजद दो आरोपियों को बुधवार सुबह अरेस्ट किया गया. गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों में से एक चुनाव परिणाम के दो दिन बाद ही बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी में शामिल हो गया है.