कानपुर में कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi Vadra के चुनावी कार्यक्रम के दौरान दिल को झकझोर देने वाला दृश्य दिखाई दिया. प्रियंका ने कानपुर में 19 साल की लड़की की शोक में डूबी मां को गले लगा लिया. इस लड़की की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी.
प्रियंका भी इस दौरान भावुक हो गईं. पीड़िता लड़की एक लैपटॉप लेने गई थी लेकिन रास्ते में उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई. वीडियो में गमगीन मां को अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाते सुना जा सकता है. वह कह रही हैं- "कृपया, मेरी बेटी को इंसाफ दिला दीजिए..."
प्रियंका, पीड़िता की मां के साथ उनकी कार तक गईं और उन्हें इंसाफ के लिए हर तरह की मदद का आश्वासन दिया.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने UP Elections में उन्नाव जिले में 2017 के गैंगरेप पीड़िता की मां को टिकट दिया है.
देखें- UP Election: पुलिस वालों क्यों कर रहे हो ये तमाशा... मंच से अखिलेश को ऐसा क्यों बोलना पड़ा?