UP assembly election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मेरठ की हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस ने मिस बिकिनी इंडिया (Miss Bikini India) रह चुकीं अर्चना गौतम (Archana Gautam) को टिकट दिया है. मॉडल से राजनेता बनी अर्चना की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर खूब चल रही हैं. बिकनी पहनी उनकी तस्वीरों को लेकर उन्हें बेहद ट्रोल किया जा रहा है. उनके प्रत्याशी बनने को लेकर बीते दिनों अखिल भारत हिंदू महासभा ने आपत्ति जताई थी. हिंदू महासभा ने कहा था कि ऐसे प्रत्याशियों को उतारकर कांग्रेस ने हिंदुओं को अपमानित किया है.
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि हस्तिनापुर सीट से जो चुनाव लड़ रही हैं, उन्होंने बहुत संघर्ष के बाद अपना जीवन बनाया है. वह इस मुकाम तक पहुंची हैं कि लोग उन्हें पहचान पा रहे हैं कि वो कौन हैं. हालांकि प्रियंका गांधी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा और प्रधानमंत्री को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि आप नरेंद्र मोदी जी से क्यों सवाल नहीं करते हैं ? उनसे क्यों नहीं पूछते हैं कि वो क्या पहनते हैं, वो किसके शादी करेंगे या नहीं ? या फिर किसी और पुरुष से क्यों सवाल नहीं पूछते हैं ? आप सिर्फ महिलाओं से ऐसे प्रश्न पूछते हैं क्यों ?
यह भी पढ़ें: UP Election: प्रियंका गांधी बोलीं- UP चुनाव में रोजगार और शिक्षा ही असली एजेंडे, डटे रहें युवा