कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को संकेत दिए थे कि वो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सीएम फेस हो सकती हैं. लेकिन वो अब अपने बयान से पलट गई हैं. ANI को दिए इंटरव्यू में जब उनसे सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,"कोई भी दुविधा नहीं है, दुविधा किस बात की है. मेरी पार्टी कहीं-कहीं पर ये तय करती है कि CM का चेहरा कौन बनेगा और कहीं पर तय नहीं करती है, ये पार्टी का तरीका है. मैं ये नहीं कह रही हूं कि CM का चेहरा मैं ही हूं, वो मैंने चिढ़ कर कह दिया था, क्योंकि बार-बार वो ही सवाल पूछे जा रहे थे."
आपको बता दें कि यूथ मेनिफेस्टो जारी करने के दौरान जब शुक्रवार को पत्रकारों ने प्रिंयका गांधी से सीएम फेस को लेकर सवाल किया, यूपी में कांग्रेस पार्टी से आपको किसी और का चेहरा दिख रहा है?...या आप ही चेहरा हैं? इसके जवाब में प्रियंका ने चुटकी लेते हुए कहा, "अब तो दिख रहा है न मेरा चेहरा." यूपी विधानसभा चुनाव मे सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.