कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस सवाल का जवाब दिया है जिसमें सीएम योगी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी. CM योगी पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा है कि मैं अपने भाई के लिए जान दे सकती हूं और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा. तो फिर विवाद किस बात का?
प्रियंका ने कहा कि हम कभी झगड़ा करते ही नहीं हैं. योगी जी के मन में बड़े विवाद हैं. योगी जी, मोदी जी अमित शाह जी के बीच में विवाद हैं. हो सकता है ये उनको खटक रहा हो इसलिए वो ऐसी बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: मतदान के बीच योगी का इंटरव्यू, फिर कहा- मुकाबला 80 बनाम 20 का