Punjab Election 2022: पंजाब में Congress एक तरफ डैमेज कंट्रोल करती है तो फिर दूसरी तरफ कुछ न कुछ और डैमेज हो जाता है...एक बार फिर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने नई मांग कर पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. सिद्धू ने कहा कि पार्टी को पंजाब चुनाव से पहले राज्य में सीएम फेस का ऐलान कर देना चाहिए. उन्होंने तंज भी कसा- बिना दूल्हे की बारात कैसे निकलेगी?
सिद्धू ने ये बातें न्यूज 18 पंजाबी चैनल के शो में कही. सिद्धू ने कहा कि 'कांग्रेस को सीएम फेस का ऐलान करना चाहिए. पंजाब के लोग जानना चाहते हैं कि कौन लीडरशिप करेगा. पंजाब के लोग जानना चाहते हैं कि आखिर किसका रोडमैप राज्य में काम करेगा. सिद्धू ने कहा कि साल 2017 में आम आदमी पार्टी ने सीएम फेस का ऐलान नहीं किया था और उसे इसका नुकसान हुआ था. हालांकि सिद्धू ने यह भी कहा कि चुनाव में दो चीजें अहम होती हैं मुद्दा या फिर नेता का चेहरा. यह कांग्रेस हाईकमान को तय करना है कि वह मुद्दे के साथ जाता है या फिर चेहरे के साथ. बता दें कांग्रेस ने फिलहाल पंजाब के लिए तय कर रखा है कि वो राज्य में सामुहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और CM के नाम का फैसला चुनाव के बाद होगा.
ये भी पढ़ें| फर्रुखाबाद की धरती से CM Yogi का Akhilesh-Maywati पर वार, बोले- निजी खातों में जाता था जनता का पैसा