पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Election Result 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) की बड़ी जीत के बाद पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आज बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह का सपना पूरा हुआ है. पंजाब की जनता ने इस बार सिस्टम बदला है, आप ने देश में सिस्टम बदला है.
उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब हार गए, चन्नी साहब हार गए, नवजोत सिंह सिद्धू हार गए. ये बहुत बड़ा इंकलाब है. भगत सिंह ने कहा था कि आजादी मिलने के बाद हमने सिस्टम नहीं बदला तो कुछ नहीं होने वाला. पंजाब की जनता ने इस बार सिस्टम बदला है, आप ने देश में सिस्टम बदला है.
केजरीवाल ने कहा कि 'मेरे खिलाफ बड़े षड्यंत्र रचे गए. केजरीवाल को आतंकवादी कहा गया. लेकिन इन नतीजों के जरिए देश की जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं, बल्कि देश का सच्चा सपूत है.' 'केंद्र सरकार पर साधा निशाना' उन्होंने कहा कि आज नए भारत का संकल्प लेंगे.
नए भारत जिसमें नफरत नहीं होगी, मां बहनें सुरक्षित होंगी, शिक्षा होगी. उन्होंने नाम लिए बगैर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हम ऐसा भारत बनाएंगे, जिसमें कई मेडिकल कालेज होंगे, जिससे बच्चो को यूक्रेन नही जाना पड़ेगा.' केजरीवाल ने कहा कि सभी महिलाएं, युवा, किसान गरीब सब आम आदमी पार्टी ज्वाइन करें. आज मोबाइल रिपेयर वाली दुकान में नौकरी करने वाले शख्स ने चन्नी को हराया. आम कार्यकर्ता नवजोत ने मजीठिया को हराया, सिद्धू को हराया.
ये भी पढ़ें:Editorji Exclusive: BJP की जीत से निराश हैं योगेंद्र यादव! किसान आंदोलन पर क्या है प्लान?