रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने लखनऊ (Lucknow) में रविवार को ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और डीआरडीओ की लैब का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे. इस मौके पर DRDO प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ अब केवल इस बात के लिए नहीं होगा कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं, बल्कि लखनऊ अब दुश्मन देश के लिए दहाड़ने की भी बात कर सकता है.
यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये शिलान्यास काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के जरिए सरोजनी नगर विधानसभा में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे. बीजेपी सरकार इस प्रोजेक्ट को बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम बता रही है. इस परियोजना से लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है.
बता दें कि ब्रह्मोस यूनिट के लिए यूपी सरकार ने मात्र एक रुपये की लीज पर 80 हेक्टेयर से ज़्यादा जमीन उपलब्ध कराई है.
ये भी पढ़ें| UP Election: झांसी में कांग्रेस की मैराथन में जुटी हजारों की भीड़, 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' की गूंज