editorji से खास बातचीत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, जिन्ना मॉडल अब पुराना हो चुका है. हालांकि, यूपी सरकार की ओर से इस मॉडल का इस्तेमाल किया जा रहा है. जो सिर्फ ढाई महीने के चुनावी प्रवास (election tour) पर ही है.
राकेश टिकैत ने बताया कि जनता इस मॉडल के जरिए काम कराने के मूड में नहीं है. ये अब काफी पुराना हो गया है. अब जनता रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा के मॉडल पर बात करना करना पसंद करती है. इस मॉडल का इस्तेमाल करने वाले सिर्फ 15 मार्च तक के लिए ही यूपी में मौजूद हैं. इसके बाद ये धीरे धीरे गायब होते चले जाएंगे.
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की editorji से खास बातचीत का पूरा वीडियो देखने के लिए CLICK करें
Farmers Protest: क्या फिर किसान बढ़ाने जा रहे हैं BJP की मुश्किलें? editorji पर ये बोले राकेश टिकैत