UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर बीजेपी (BJP) ने पूरी ताकत लगा दी है. इस बीच सीएम योगी (CM Yogi) ने बीजेपी की जन विश्वास यात्रा (Janvishwash Yatra) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद (Gaziabaad) में एक रोड शो किया. जहां जगह जगह बीजेपी के समर्थकों ने सीएम योगी का भव्य स्वागत किया. कालकागड़ी चौक पर जन विश्वास यात्रा की जनसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पांच साल बगैर भेदभाव के हर वर्ग के लिए कार्य किया. सरकार की प्रत्येक विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिला.
सीएम योगी ने कहा कि लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए माफिया पर बुल्डोजर चलाया. राम मंदिर निर्माण हो या फिर कश्मीर से धारा 370 हटवाना, सरकार ने जो कहा उसे पूरा किया. जन विश्वास यात्रा उन्हीं उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच आई है.