राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की मुस्लिम शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों (Assembly election) में अल्पसंख्यक समुदाय से BJP को वोट देने की अपील की है. शुक्रवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अपील करते हुए कहा कि BJP शासन में मुसलमान सबसे सुरक्षित और खुश हैं. RSS के मुताबिक कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मुसलमानों को केवल वोट बैंक मानती हैं. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा कि बीजेपी देश में मुसलमानों की सबसे बड़ी शुभचिंतक (BJP is the biggest well-wisher of Muslims) है.
यह भी पढ़ें: CDS Bipin Rawat: कैसे हुआ था हेलिकॉप्टर हादसा? कोर्ट ऑफ इंक्वायरी से हुआ खुलासा
RSS ने दावा किया कि 2014 के बाद से मुसलमानों के खिलाफ 'सांप्रदायिक दंगों और अत्याचारों' की घटनाओं में 'काफी कमी आयी है. संगठन ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, स्टार्टअप इंडिया और मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अन्य योजनाओं से लाभ हुआ है.