उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव किस सीट से चुनाव लडे़गे, इस पर सस्पेंस खत्म हो गया है. सूत्रों ने ये बताया है कि वो मैनपुरी के करहल सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. हालांकि इससे पहले अखिलेश के आजमगढ़ और संभल की सीटों से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. करहल विधानसभा सीट की बात करें तो समाजवादी पार्टी का इस सीट पर सात बार कब्जा रहा है. मैनपुरी को सपा का गढ़ माना जाता है. इस समय मैनपुरी से मुलायम सिंह सांसद हैं.
अखिलेश ने अभी तक विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा है। वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री बनने के बाद वह विधानसभा परिषद सदस्य के बने थे। गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बीजेपी ने योगी को उनके गढ़ गोरखपुर की गोरखपुर सदर से उम्मीदवार बनाया है। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद योगी के खिलाफ गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। गुरुवार को उन्हें पार्टी ने उनके गोरखपुर सदर सीट से लड़ने का ऐलान किया।