UP Election 2022: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में हलचल शुरू हो चुकी है. समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बीजेपी की ओर से सीएम योगी अपने अपने किले मजबूत करने में जुट गए हैं. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी प्रदेश के कई इलाकों में रोड शो कर चुके हैं और पीएम मोदी का भी यूपी दौरा जारी है.
देवबंद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर सहारनपुर (Saharanpur) का एक इलका है. इस्लामी तालीम का बड़ा इदारा दारुल उलूम यहां मौजूद है. मदरसा का फंड और टिचरों के वेतन में देरी यहां की जनता के लिए एक अहम मुद्दा है.
हालांकि यहां के लोगों कहना है कि यूपी का विकास करने वालों को यहां की जनता वोट करेगी. वहीं, मुस्लिम समाज के लोग योगी सरकार (Yogi Government) की नीतियों को लेकर भी अपनी राय दी है.