UP Election 2022: यूपी चुनाव में इन दिनों चर्चा राम से आगे बढ़कर कृष्ण पर पहुंच गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने सपने में श्रीकृष्ण के आने की बात कही तो यूपी की सियासत ने भगवान राम से श्री कृष्ण की ओर करवट ले ली.
अखिलेश यादव के बयान पर सीएम Yogi Adityanath ने तंज कसा. योगी बोले कि- सपने में आकर भगवान कृष्ण भी उनको कोस रहे हैं कि जब सरकार मिली थी तो दंगा करा रहे थे, राम भक्तों पर गोलियां चला रहे थे. अब राम मंदिर का निर्माण जिनको करना है वो तो कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें| UP Election 2022: लखीमपुर में क्या है चुनावी माहौल? योगी सरकार के लिए किसानों के मन में क्या?