यूपी में 3 मार्च को होने वाले छठे चरण के चुनाव ( 6th Phase Election in Uttar Pradesh ) के लिए जारी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ( Congress Party's Star Campaigners ) की लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम शामिल नहीं है. हालांकि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस शासित राज्यों, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम इसमें शामिल है.
सोनिया गांधी ने अभी तक 5 राज्यों के चुनाव में प्रचार नहीं किया है, वह अलग-अलग राज्यों में पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल रही हैं. सोनिया अपनी संसदीय सीट रायबरेली के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के स्टार प्रचारकों में भी शामिल नहीं थी.
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को 30 स्टार प्रचारकों की सूची भेजी है. इसमें, यूपी प्रमुख अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा 'मोना', उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत, मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही, सचिन पायलट, दीपेंद्र सिंह हुडा, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी का नाम भी इसमें है.
यूपी चुनाव के छठे चरण में अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में वोटिंग होनी है.
देखें- Punjab Election 2022: मालवा, माझा और दोआब से जुड़ी है पंजाब की पॉलिटिक्स, जानिए इन्हें