UP Assembly election: पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) भले ही चुनाव हारे हों, लेकिन उनके तेवर अभी कम नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार चूक हुई है, लेकिन वह लगातार कोशिश करेंगे और अगले चुनाव में BJP को हराएंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब किसी दूसरी पार्टी में जाने की बात से भी इनकार किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य UP के फाजिलनगर सीट से चुनाव हार गए हैं.
स्वामी प्रसाद ने कहा कि नेवला हमेशा बड़ा होता है और मैं आज भी नेवला हूं और बीजेपी रूपी नाग और सांप को एक न एक दिन खत्म कर दूंगा. इस बार नागर और सांप ने मिलकर नेवले को जीतने नहीं दिया, लेकिन इस बार जो कमी रह गई, उस पर विचार होगा.
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से ठीक पहले सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि मैं चुनाव हारा हूं, हिम्मत नहीं. हमने जिन मुद्दों को उठाया वो अब भी मौजूद हैं. मैं आगे भी जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा. हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं और जनादेश को स्वीकार करते हैं.