समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को करहल (Karhal) से उपचुनाव लड़वा सकते हैं. खबर है कि अखिलेश यादव अपनी करहल सीट से इस्तीफा दे सकते हैं.
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर आजमगढ़ (Azamgarh) की सांसदी अपने पास रखेंगे. उनके इस्तीफे के बाद करहल सीट पर होने वाले उपचुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य को उतारा जाएगा. रविवार को अखिलेश और स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की और इस पर चर्चा भी हुई.
बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्हें 71,015 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार कुशवाहा को 1,16,029 मत मिले.
ये भी पढ़ें: CWC की मीटिंग में चुनाव में हार पर मंथन, सोनिया गांधी के पास ही रहेगी कमान