UP Elections के नतीजों से पहले एक बार फिर से EVM का मामला गर्मा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुनावों में धांधली के आरोप लगाए हैं. अखिलेश ने कहा-
- 'एग्जिट पोल इसलिए हुए ताकि वो चोरी भी करें तो नजर ना आए'
- 'EVM पकड़ी गईं हैं, अब अधिकारी कोई न कोई बहाना बताएंगे'
- 'वाराणसी में बिना फोर्स के EVM जा रहीं थीं'
- 'बरेली में कचरे की गाड़ी में 3 सील बक्से पकड़े गए'
- सोनभद्र में भी बड़ा पैमाने पर चीजें पकड़ी गईं
- 'ऐसी तैयारी है- जहां पर BJP हार रही हो वहां काउंटिंग स्लो हो और रात तक चले'
ये भी पढ़ें| UP Election: नतीजों से पहले EVM पर कई जगह बवाल... सपा-बसपा नेताओं ने उठाया सवाल