कृषि कानून के स्थगित होने के बावजूद सरकार और किसानों के बीच चला आ रहा विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने 3 फरवरी से 'मिशन यूपी' का अगला दौर शुरू करने का ऐलान किया है. किसानों का कहना है कि इसमें लोगों के बीच जाकर BJP की असलीयत बताई जाएगी. संयुक्त किसान मोर्चा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी व बर्खास्तगी की मांग व सरकार के किसानों से किए गए वादों को न निभाने की बात लोगों को सामने रखेगा.
इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 31 जनवरी को देश भर में 'विश्वासघात दिवस' मनाया जाएगा. इसके लिए किसान जिला-तहसील स्तर पर बड़े प्रदर्शन आयोजित किए जाने की तैयारी कर रहे हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जानकारी दी गई कि भाजपा सरकार ने वादी खिलाफी की है. MSP पर न अभी तक कमेटी बनाई, आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए और न ही अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी हुई है.