UP Elections 2022: पहले चरण में यूपी की 58 सीटों पर 615 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है और फैसला करेंगे 2,27,83,739 मतदाता.
इस चरण में यूपी के 11 जिले शामिल हैं. ये जिलें हैं शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा.
58 सीटों के लिए बीजेपी, बीएसपी, और कांग्रेस ने 58 -58 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकी समाजवादी गठबंधन में सपा ने 28 आरएलडी ने 29 और एनसीपी ने 1 उम्मीदवार उतारा है.
2017 में इन 58 सीटों के नतीजों की बात करें तो अकेले बीजेपी ने 53 सीटें जीती थीं, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने दो दो सीटों पर कब्जा किया था.
पहले फेज जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है उसमें नोएडा से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, थाना भवाना से बीजेपी के सुरेश राणा, कैराना से बीजेपी की मृगांका सिंह, अतरौली से कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह, मथुरा से श्रीकांत शर्मा बागपत से रालोद के अहमद हमीद और मुज्जफरनगर शहर से बीजेपी के कपिल अग्रवाल मुख्य हैं.
UP Elections 2022 : 2nd Phase की वोटिंग को समझिए
UP Elections 2022 : दूसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर