BJP MLA joins RLD: फिलहाल उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. जी हां अब RLD ने चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. पश्चमी उत्तर प्रदेश के बड़े नेता और पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना (Avtar Singh Bhadana) बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए. भड़ाना मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से विधायक भी हैं. भड़ाना को आरएलडी के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. अब इस विधानसभा चुनाव में उनके गुर्जर बाहुल्य इलाके गौतम बुद्ध नगर की जेवर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है.
बता दें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें हार मिली थी. हालांकि, उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया था और न ही उनकी सदस्यता रद्द की गई थी.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: कांग्रेस को भी सपा का झटका, दो विधायक थामेंगे अखिलेश का हाथ