यूपी विधानसभा में पूर्वांचल के 7 जिलों में सात मार्च को सातवें (7th phase election up) और अंतिम चरण का मतदान (UP Election) होगा. सभी दलों के दिग्गजों ने PM MODI के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi news) को अपना केंद्र बनाया है. बुधवार को सपा गठबंधन के पक्ष में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने चुनावी रैली को संबोधित किया, इस रैली में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी भी मौजूद थे.
ममता बनर्जी ने मंच से सपा की जीत और बीजेपी को खदेड़ने का नया नारा लगाया. उन्होंने कहा," जब मैं बनारस एयरपोर्ट (varanasi airport) से घाट जा रही थी तो बीजेपी के गुंडों ने मेरी गाड़ी रोकी. मेरी कार पर डंडे मारे (protest against Mamata Banerjee) और कहा कि यहां से वापस जाओ. तब मुझे यह अहसास हुआ कि बीजेपी यूपी (UP BJP) में कितनी हताश और निराश है. ममता ने मंच से वोटरों में जोश भरने के लिए कहा- पश्चिम बंगाल में BJP हारी है और UP में भी बीजेपी को हराना है."