Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सीएम योगी (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपनी सियासी रैलियों से सुर्खियों में हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी यूपी में चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है. इस बीच एडटिर जी की टीम ने प्रमे नगरी आगरा का जायजा लिया और जनता के मुद्दों पर बात की.
ये भी पढें | 'कृष्ण नगरी' में Yogi हासिल करेंगे 'कान्हा' का आशीर्वाद? जानिए- मथुरा के मन में क्या?
आगरा की जनता के लिए विकास, क्राइम कंट्रोल के साथ कारोबार में गिरावट एक अहम मुद्दा है. हालांकि शहर के दो अलग-अलग इलाकों में जनता की राय अगल अलग देखने को मिली. एक ओर मुस्लिम बहुल्य इलाके ताजगंज में जनता मौजूदा सरकार की नीतियों और एक खास वर्ग के खिलाफ होने का आरोप लगाया. वहीं दूसरे इलाकों में योगी सरकार के काम से यहां की जनता खुश है.