UP Election 2022 Dates: यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. सभी 403 विधानसभा सीटों (Assembly seats) लिए सात चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा.
वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. आइए सिलसिलेवार तरीके से एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि किन ज़िलों में कब चुनाव हो रहे हैं?
11 जिले के 58 सीटों पर मतदान
यूपी विधानसभा दूसरा चरण चुनाव (UP Election 2nd Phase) - 14 फरवरी
9 जिले के 55 सीटों पर मतदान
UP तीसरा चरण- 20 फरवरी
16 जिले के 59 सीटों पर मतदान
UP चौथा चरण- 23 फरवरी
9 जिले के 60 सीटों पर मतदान
UP पांचवां चरण- 27 फरवरी
11 जिले के 60 सीटों पर मतदान
UP छठा चरण- 3 मार्च
10 जिले के 57 सीटों पर मतदान
UP सातवां चरण- 7 मार्च
9 जिले के 54 सीटों पर मतदान
इसके अलावा पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वहीं मणिपुर में 27 फरवरी और दो मार्च को दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. पांचों राज्यों की सभी सीटों के लिए मतगणना 10 मार्च को होगी.
और पढ़ें- Assembly election: पांच राज्यों में 10 फरवरी से शुरू होगा चुनाव, 10 मार्च को आएंगे नतीजे