UP election 2022: UP विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र (UP BJP Manifesto) जारी कर दिया है. भाजपा ने अपने घोषणापत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है. गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Amit Shah and Yogi Adityanath) की मौजूदगी में इसे जारी किया गया. अब आपको बताते हैं बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में क्या-क्या वादे किए हैं.
Akhilesh Yadav ने जारी किया घोषणापत्र, देखें UP Elections के लिए सपा के 10 बड़े वादे
किसानों के लिए
युवाओं के लिए
महिलाओं के लिए
बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने के बाद अमित शाह ने कहा कि ये सिर्फ घोषणापत्र नही है, ये संकल्पपत्र है, उत्तरप्रदेश को नए भविष्य की ओर ले जाने का संकल्पपत्र है. अमित शाह ने कहा कि 2017 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उनमें से 92% वादों को हमने पांच साल में पूरा किया.
योगी ने कहा कि अब यूपी में धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है. सुरक्षा-कानून व्यवस्था को भी ठीक किया गया है. योगी बोले कि डबल इंजन की सरकार में हर एक किसान, गरीब, महिलाओं को बिना भेदभाव के लाभ देने की कोशिश हुई.