UP Assembly Election: उत्तर प्रदेश में आज तीसरे फेज (Third phase) के तहत 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग (Voting) जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इस फेज में कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और 2.15 करोड़ से ज्यादा मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करनेवाले हैं.
वीआईपी सीटों की बात करें तो करहल विधानसभा सीट से यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जसवंतनगर सीट से अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव के भाग्य का फैसला भी इसी चरण में होगा.
सुरक्षा (Security) के लिहाज से भी पूरी व्यवस्था की गई है. इन 16 जिलों में शनिवार से शराब की दुकानें बंद कर दी गईं और सीमाएं भी सील कर दी गई हैं. जबकि चुनाव आयोग ने इन जिलों के 13 विधानसभा क्षेत्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया है. इनमें मैनपुरी का करहल भी शामिल है, जहां अखिलेश यादव मैदान में हैं. इस चरण में केंद्रीय बलों की 866 कंपनियां तैनात है, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है, इनमें 860 कंपनियां तो बूथ ड्यूटी पर है.बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 59 सीटों में से बीजेपी को 49, सपा को 8, कांग्रेस और बीएसपी को 1-1 सीटें मिली थीं.
यूपी के अलावा आज पंजाब (Punjab) के सभी 117 सीटों पर भी मतदान हो रहा है और कुल 1304 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रदेश में कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां वोट देने के लिए मतदाता लंबी कतारों में दिखें. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. अलग अलग बूथों पर आम लोगों के साथ कांग्रेस नेता सुनील जाखड़, मालविका सूद, आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान समेत कई नेताओं ने वोट डाला.