उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Elections) की तारीखों के ऐलान के बाद जो खींचतान शुरू हुई थी, टिकट बंटवारे के बाद वह नए दौर में पहुंचती दिखाई दे रही है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में टिकट की घोषणा होने के बाद एक कार्यकर्ता ने पार्टी कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की. वह छर्रा सीट से टिकट न मिलने से गुस्सा थे. गनीमत ये रही कि पुलिस ने किसी तरह उन्हें बचाया.
दूसरी ओर, खबर आई है कि मुलायम की छोटी बहू अर्पणा यादव (Aparna Yadav) भी बीजेपी जॉइन कर सकती हैं. सूत्रों ने बताया कि अपर्णा की बातचीत फाइनल हो चुकी है. अपर्णा 2017 में लखनऊ की कैंट सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं. तब वह दूसरे नंबर पर रही थीं. बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) ने उन्हें हराया था. अपर्णा, मुलायम की दूसरी पत्नी के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं
यूपी में कुल 7 चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण में पश्चिमी यूपी की सीटों पर वोटिंग होगी. इसके लिए 10 फरवरी को मतदान होगा. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे.
देखें- दारा सिंह चौहान SP में शामिल, बोले- ढोंग है 'सबका साथ, सबका विकास' नारा