उत्तर प्रदेश में गुरुवार को छठे चरण (sixth phase Voting) के लिए सीएम योगी (yogi adityanath) की सीट गोरखपुर और स्वामी प्रसाद मौर्य ( swami prasad maurya ) की फाजिलनगर सीट समेत कई VIP सीटों पर मतदाता हुआ. इस बीच सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य ने माना कि उनके लिए फाजिलनगर सीट चुनौतीपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि ये दो बार की हारी हुई सीट है.
जब उनसे पूछा गया कि वो पडरौना छोड़कर फाजिलनगर से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? इसके जवाब में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आप भी जानते हैं कि कोई अपनी तीन बार की जीती सीट छोड़ता है तो उसे अति विश्वास होता कि इस सीट पर हमारा कोई भी प्रत्याशी लड़ेगा तो जीतेगा। मैंने जीती सीट नहीं ली है, दो बार की हारी सीट है, जो सबसे टफ और रफ होता है मैं वहीं जोर आजमाइश करता हूं. आकंड़ों की अगर बात करें तो फाजिलनगर (fazilnagar seat) सीट सपा के लिए एक दम मुफीद है. फाजिलनगर में 3 लाख 40 हजार से अधिक वोटर है. जिसमें करीब 90 हजार मुस्लिम(muslim vote in up), 55 हजार मौर्य-कुशवाहा और 50 हजार यादव वोटर हैं. वहीं दलित मतदाताओं की संख्या भी करीब 80 हजार है. चुनाव के दिन स्वामी प्रसाद मौर्य का ये बयान सपा (samajwadi party) के दावा पर भारी पड़ता नजर आ रहा है.