यूपी चुनाव के चौथे फेज की वोटिंग के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने अपने पैतृक गांव बनवीरपुर में वोट डाला. इस दौरान टेनी CISF सुरक्षा बलों के बड़े काफिले के बीच वोट देने पहुंचे. जहां वे पत्रकारों के सवालों से बचते हुए नज़र आए. हालांकि, वोट करने के बाद टेनी विक्ट्री साइन दिखाते हुए मतदान केंद्र से बाहर आए. माना जा रहा था कि जमानत पर बाहर आशीष मिश्र भी वोट देने पहुंचेंगे मगर वे पिता के साथ नहीं आए.
चुनाव से जुड़े LIVE अपडेट के लिए CLICK करें
दरअसल, पिछले साल 3 अक्टूबर को किसानों पर कथित जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्र जमानत पर बाहर हैं. वहीं, विपक्ष ने सरकार पर टेनी को इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाया हुआ है. जबकि, सरकार के मुताबिक, ये मामला अजय मिश्र से नहीं बल्कि उनके बेटे आशीष मिश्र से जुड़ा है. लिहाजा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री पर कार्रवाई नहीं करने के संकेत दे चुकी है.