UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Prash) कि सियासत में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है. दरअसल, समाजावादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने रामपुर खास सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है. इन दोनों नेताओं के इस कदम के बाद प्रदेश में इस बात की चर्चा होने लगी है कि दोनों पार्टियों ने कांग्रेस प्रत्याशी को वॉकओवर दे दिया है.
गौरतलब है कि रामपुर खास से कांग्रेस ने आराधना मिश्रा मोना को अपना उम्मीदवार बनाया है. आराधना मिश्रा मोना के पिता प्रमोद तिवारी समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही राज्यसभा सांसद चुने गए थे. इसके पहले कांग्रेस ने भी करहल और जसवंत नगर विधानसभा सीटों के लिए अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया था. इसके अलावा कुछ महीने पहले हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की प्रत्याशी को पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने अपना खुला समर्थन दिया था.