सपा प्रमुख शुक्रवार को कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे...उससे ठीक पहले उनके MLC के यहां छापे पड़ गए... लिहाजा अखिलेश ने BJP पर जमकर हमले बोले.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: तो यूपी के CM योगी आदित्यनाथ इस वजह से आए थे सियासत में...खोल दिया बड़ा राज़!
अखिलेश कहा कि जब भी बीजेपी नेताओं का यूपी में कार्यक्रम होता है तो आयकर विभाग की टीम साथ आती है...एजेंसियों को निर्देश देकर छापे डलवाए जा रहे हैं. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के लोग कन्नौज को बदनाम करने में लगे हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि पीयूष जैन के यहां छापामारी के दौरान सपा को बदनाम करने की खूब कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि हिटलर के जमाने में उनके यहां सिर्फ एक प्रोपेगेंडा मिनिस्टर था, यहां पूरी की पूरी प्रोपेगेंडा पार्टी है. दरअसल बीजेपी का फूल कागज का फूल है. उससे खुशबू नहीं आ सकती.