बाइस में बदलाव के नारे के साथ चुनावी मैदान में कूदे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को लेकर 'डबल डोज' फॉर्मूला निकाला है. ABP न्यूज के मुताबिक अपने गठबंधन सहयोगियों को अखिलेश यादव 403 सीटों में से करीब 70 से 80 सीटें दे सकते हैं. आइए जान लेते हैं क्या है अखिलेश का चुनावी प्लान?
अखिलेश का प्लान !
403 सीटों में से करीब 70 से 80 सीटें सहयोगियों को देंगे
RLD को 26-30, राजभर को 8-10 सीटें देने के मूड में सपा
केशव देव मौर्य को 3-5, संजय चौहान को 3 और कृष्णा पटेल को 2 सीटें
एनसीपी और टीएमसी को भी यूपी में मौका देंगे अखिलेश
बुलंदशहर की अनूपशहर सीट से NCP के केके शर्मा चुनाव लड़ेंगे
टीएमसी के ललितेश पति त्रिपाठी मिर्ज़ापुर सीट से उम्मीदवार
ये भी पढ़ें: UP Election: Ayodhya से चुनाव लड़ेंगे CM योगी! BJP कोर कमेटी की बैठक में फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश (Akhilesh Yadav) एक बार में सीट बंटवारे का ऐलान ना कर के अलग-अलग चरण के हिसाब से सीट बांटेंगे. ताकि विरोध और टूट-फूट की नौबत ना आए. इसके अलावा उनके सहयोगी दल कुछ सीटों पर अपने चुनाव निशान पर तो कुछ पर साइकिल के निशान के साथ लड़ेंगे. अखिलेश यादव का फॉर्मूला साफ है. वे बिछड़े परिवार और छोटी पार्टियों को जोड़कर फिर से पावर में आना चाहते हैं. बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस के बागियों के लिए भी उन्होंने अपने दरवाजे खोल ही दिए हैं. ताकि बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकें.