UP Election 2022: यूपी में बीते 24 घंटे में प्रदेश सरकार (Yogi Govt) के दो मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने और बुधवार को वन, पर्यावरण और जन्तु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया. दोनों जल्द ही आधिकारिक रूप से समाजवादी पार्टी से जुड़ जाएंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि वह 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएंगे.
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान की अखिलेश यादव से मुलाकात वाली तस्वीर जारी करते हुए दोनों का पार्टी में स्वागत किया है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव दोनों के बीजेपी छोड़ने से बेहद खुश हैं और अपनी पार्टी में उनका स्वागत कर रहे हैं.
और पढ़ें- धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
अखिलेश ने कहा कि यूपी की जनता निगेटिव पॉलिटिक्स और भेदभाव की राजनीत से थक चुकी है और इसी बदलाव और प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स के लिए, समाजवादी लोगों को जोड़ने का काम कर रही है. अखिलेश यादव ने सीएम योगी के 80 प्रतिशत बनाम 20 प्रतिशत वाले बयान पर भी चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगियों के साथ 80 प्रतिशत जनता है और 20 प्रतिशत जनता बीजेपी से नाराज़ है.
वहीं चुनाव की रणनीति को लेकर अखिलेश यादव ने कहा है कि हमलोग चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करेंगे. जाहिर है अखिलेश इन दो बड़े चेहरे के बीजेपी छोड़ सपा में आने से बेहद खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि अभी नेताओं का सहयोग मिल रहा है, आगे गैर-यादव पिछड़े जाति के लोगों का मिलेगा, लेकिन आवाम क्या सोचती है वह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा...
और पढ़ें- UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से 100 सीटों पर बीजेपी को होगा नुकसान?