UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से ठीक पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी को हराने के लिए अन्न संकल्प लिया. सोमवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में एक प्रेस कान्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. इस मौके पर अखिलेश यादव के साथ लखीमपुर हत्याकांड में जख्मी हुए किसान नेता तेजिंदर सिंह बिक्र भी मौजूद थे.इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि किसान नेता तेजेंद्रर सिंह ब्रिक आज सपा के साथ हैं, इनको लखीमपुर में कुचलने की कोशिश की गई थी.
अखिलेश ने आगे कहा कि किसानों ने आखिरकार सरकार को झुका दिया था, जिसकी वजह से दबाव में आकर उन्हें तीन कृषि कानून वापस लेने पड़े. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि बीजेपी के बाद अपना मेनिफेस्टो लॉन्च करेंगे. बता दें कि यूपी में कुल 403 सीटों के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में चुनाव होना है. वहीं 10 मार्च को प्रदेश में नई सरकार चुन ली जाएगी.