उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ये और दिलचस्प होता जा रहा है. बीजेपी के लगातार हमलों के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है. समाचार एजेंसी ANI ने सपा सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की है. दूसरी तरफ CM योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही हो चुका है.
हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि अखिलेश किस सीट से चुनावी ताल ठोकेंगे. सपा प्रमुख के करीबियों के मुताबिक उनका चुनाव लड़ना तय है। वो सैफई, मैनपुरी, आज़मगढ़ या कोई और सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इससे पहले उन्होंने जब अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत की थी तो कहा था कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि चुनाव लड़ाएंगे. अखिलेश फिलहाल आजमगढ़ से सांसद हैं.