Uttar Pradesh: यूपी में जारी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की सरगर्मी के बीच उन्नाव (Unnao) में दलित युवती की क्रूरता से हत्या का मामला गरम होता जा रहा है. अब पीड़ित लड़की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि आरोपियों ने बेरहमी की इंतहा कर दी थी. लड़की की हत्या का आरोप पूर्व सपा राज्यमंत्री स्व. फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह और उसके साथियों पर है...इस पर आगे बात करने से पहले जान लेते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या है.
मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से उन्नाव मोर्चरी में पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई. रिपोर्ट सामने आने के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. शव को सड़क पर रख गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम किया. मामले का खुलासा होने पर स्थानीय विधायक भी पहुंच गए. बाद में पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम खुलवाया.