उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. यूपीए सरकार में मंत्री रहे आरपीएन सिंह (RPN Singh) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद, अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) जल्द ही समाजवारी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो सकते हैं.
सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने सोशल मीडिया के जरिए ये संकेत दिया है. उन्होंने कू पर इशारा करते हुए लिखा कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व समाजवादी नेता, अभिनेता जल्दी ही समाजवादी होंगे.'' कांग्रेस प्रवक्ता ने जो तीन इशारे किए हैं वे सभी राज बब्बर की ओर संकेत कर रहे हैं.
बता दें कि राज बब्बर ने राजनीतिक करियर की शुरुआत जनता दल से की थी. पांच साल तक जनता दल के साथ रहने के बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. 1994 में सपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा तो 2004 में सपा के टिकट पर ही जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे.
2006 में उन्होंने सपा से नाता तोड़ लिया और करीब दो साल बाद 2008 में कांग्रेस का दामन थाम लिया था. 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर फिरोजबाद सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था.
और पढ़ें- UP Election 2022: BJP के ऑफर पर बोले जयंत चौधरी, न्योता 700 किसान परिवारों को दो जिनके घर उजाड़े
2014 में कांग्रेस ने उन्हें गाजियाबाद सीट से जनरल वीके सिंह के खिलाफ उतारा, लेकिन राज बब्बर को हार का सामना करना पड़ा. 2016 में उन्हें यूपी कांग्रेस की कमान दी गई थी. राज बब्बर यूपी के टुंडला के रहने वाले हैं.