मंगलवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (BJP)में शामिल हुए आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने अपने सियासी तेवर दिखाए हैं. यूपी में पिछले पांच सालों में विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर गानों के जरिये छिड़ी जंग में वो भी कूद पड़े हैं. आरपीएन सिंह ने 'यूपी में का बा' के जरिये चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी है.
उन्होंने भोजपुरी में कहा, यूपी में का बा, बीजेपी का निर्माण बा, गुंडागर्दी या गुंडन की समाप्ति बा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, कुछ साल पहले मालूम रहल किस तरह की गुंडई होत रहल, किस तरह की बदमाशी होत रहल, सब बंद हो गई बा ना.. डबल इंजन की सरकार, योगी जी ठीक कर दी हैं.कानून, कांस्टीट्यूशन से प्रेम से काम करा और विकसित करा उत्तर प्रदेश का. बुझनी ना, लाठी बा, डंडा बा, सोज रहा वरना पुलिसिया ठीक कर दी. नहीं तो योगी जी कर दिहैं.
दरअसल इस पैरोडी जंग की शुरुआत बीजेपी सांसद और कलाकार रवि किशन के यूपी में सब बा गाने से हुई. जिसमें उन्होंने योगी सरकार के कार्यों का जमकर बखान किया था. अब देखना ये है कि गानों के जरिए छिड़ी जंग आखिर कहां जाकर थमती है.