यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए BJP ने अभी तक आखिरी तीन चरणों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है. हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक BJP एक दो दिन में बाकी बचे 172 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि इस लिस्ट में 80 विधायकों के टिकट कट सकते हैं और 12 से अधिक विधायकों की सीटों में फेरबदल हो सकता है. बीजेपी 380 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और 23 सीटें सहयोगी दलों को दे सकती है.
दरअसल सोमवार को दिल्ली में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें जेपी नड्डा (JP Nadda) के अलावा अमित शाह (Amit Shah) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे. चर्चा है कि मंगलवार को भी ये बैठक जारी रहेगी जिसमें PM नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. इसी वजह से ये समझा जा रहा है कि उम्मीदवारों के अंतिम लिस्ट पर मंगलवार को मुहर लग सकती है.
सूत्रों का दावा है कि BJP अपने सहयोगी दल निषाद पार्टी और अपना दल को 23 सीटें ही देंगी. हालांकि पार्टी ने अभी तक इन दोनों दलों के साथ अपने सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को साझा नहीं किया है. BJP ने अब तक 197 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.