अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के बीजेपी (BJP) में एंट्री लेते ही पार्टी ने नया पोस्टर जारी किया है. इसमें अपर्णा यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की बेटी और सांसद संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) को पोस्टर गर्ल बनाया गया है. बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा, ''योगी सरकार ने यूपी को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाया. सुरक्षा जहां बेटियां वहां.''
बीजेपी ने इस पोस्टर के सहारे एक तरफ अखिलेश यादव को जवाब दिया तो दूसरी तरफ हाल ही में सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को घेरा है.
वहीं दूसरी तरफ पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में जाने से सोशल मीडिया पर कई लोग संघमित्रा पर हमला भी कर रहे हैं. बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. बदायूं सांसद संघमित्रा ने अपर्णा बिष्ट यादव को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चचेरी बहन बताते हुए कहा, ''संस्कार शब्द अच्छा है लेकिन संस्कार है किसके अंदर? हफ्ते भर पहले एक बेटी का पिता पार्टी बदलता है तो पुत्री पर वार हो रहा था, आज वही एक बहू अपने चचेरे भाई (योगी जी) के साथ एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आती है तो स्वागत. क्या इसको भी वर्ग से जोड़ा जाना चाहिए कि बेटी (मौर्य) पिछड़े वर्ग की है और बहू (विष्ट) अगड़े वर्ग से है.
और पढ़ें- UP Election 2022: आजमगढ़ की जनता से पूछ कर Akhilesh Yadav लेंगे चुनाव लड़ने का फैसला
बीजेपी सांसद ने कहा कि कृपया सलाह न दें कि मैं कहां जाऊं और क्या करूं. मैं जहां हूं, ठीक हूं.